उन्नाव:- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन उन्नाव अनिल त्रिपाठी जी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन आज शहर के गदनखेड़ा बाईपास के पास बने होटल राघव रिसार्ट में किया गया जिसमे विभागीय अधिकारी जनो के साथ जिले के कई गणमान्य मोटर मालिक व पत्रकार साथियो ने उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएं श्री अनिल त्रिपाठी जी को दी
आरटीओ लखनऊ आर पी द्विवेदी , एआरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संजय तिवारी , एआरटीओ कानपुर उदयवीर , एआरटीओ प्रशासन कानपुर देहात मनोज कुमार वर्मा , आर आई उन्नाव ने अपनी शुभकामनाएं फूल माला अंग वस्त्र पहनाकर व हनुमान जी की मुर्ति प्रदान किया ।
वही जिले के होटल व्यवसायी व एडवोकेट विजय त्रिपाठी , मुन्नर शुक्ला , अवधेश सिंह , अशोक मिश्रा , हिन्दू जागरण मंच के विमल द्विवेदी प्रदीप तिवारी , नीरज सोनी , तरून द्विवेदी , आशिष पान्डेय , सकृल्प दीक्षित , निशा नाथ पान्डेय उर्फ मोना पान्डेय , गौरव , नीरज द्विवेदी , प्राचीन्द्र मिश्रा , रिंक्कू तिवारी सहित , जनपद के पत्रकार एवं ए आर टी ओ कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
जनपद उन्नाव से संवाददाता आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।