व्यापारी से लूट कांड के मामले में पीड़ित पहुँचा एसपी आँफिस।


लूट के बाद धारदार हथियार से जान से मारने की कोशिश हुई थी

उन्नाव:- अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालपुर मजरा सधीरा निवासी गल्ला व्यापारी बनवारी यादव गल्ला बेच कर घर वापस लौट रहा था जिसे गांव से थोड़ी दूर ट्राली ट्रैक्टर रुकवा कर गांव के ही कई बार चोरी में पकड़े गए युवक छोटू पासी, बबलू, प्रकाश, दिनेश व उनके कई साथियों ने व्यापारी बनवारी यादव के पास से 2 लाख रुपए लूट लिया था ।जिसकी सूचना पर पुलिस ने सिर्फ मारपीट की घटना बता कर मुकदमा दर्ज कर लिपा पोती कर दिया


जबकि पीड़ित बार बार यही बोल रहा है कि हमको जान से मारने की कोशिश भी किया गया था।उसके बाद ना कोई करवाई हुई ना ही मेडिकल को भेजा गया। साथ ही पीड़ित के भाई ने कहाँ हमसे सादे कागज पर साइन करा लिया ओर मारपीट की घटना बना दिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी ने कहाँ में तुरन्त करवाई करता हूँ।

उन्नाव जनपद से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.