उन्नाव-यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ।नवाबगंज टोल टैक्स के पास वोल्वो बस में बस कंडक्टर और ड्राइवर ने पीआरवी 2915 को सूचित किया की बस में सवार यूपी पुलिस में तैनात सिपाही भावेश शर्मा जो कि झांसी में तैनात है और मध्य प्रदेश का रहने वाला है उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिस पर पीआरबी 2915 ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी है।
जहरीला पदार्थ किन परिस्थितियों में निगला है यह अभी कुछ पता नहीं चल पाया है ।पीआरवी ने जहर खाये सिपाही के फोन से परिजनों को सूचित कर दिया है।