उन्नाव बालिका दिवस के मौके पर संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया कार्यक्रम।

बालिका दिवस के उपलक्ष्य में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन।

उन्नाव 29 जनवरी 2021को राजकीय बालिका इंटर कालेज उन्नाव में बालिका दिवस के उपलक्ष्य में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी श्री रवींद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संवेदीकरण कार्यशाला में राजकीय बालिका इंटर कालेज की 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


जिला अधिकारी ने कहा कि लिंग परीक्षण कानूनन एवम सामाजिक अपराध है। इसको रोकने में छात्राएं अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं। आज अनेक क्षेत्रों में लड़कियां अपनी शिक्षा के बलबूते उच्च पदों पर आसीन हो रही है। उन्होंने कहा कि लिंग परीक्षण कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए और व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार ने बताया कि पी सी पी एन डी टी अधिनियम1994 के अन्तर्गत लिंग परीक्षण कराना व करवाना दोनों अपराध है। ऐसा कृत्य करने पर उनको सजा के साथ साथ आर्थिक दंड देने का प्राविधान है। उन्होंने बताया कि लिंग परीक्षण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुखबिर योजना चलाई गई है जिसमें लिंग परीक्षण करने वाले एवं करवाने वाले की सूचना देने पर मुखबिर को रू 600000, गर्भवती को एक लाख तथा गर्भवती के सहयोगी को रुपया 40000 की धनराशि दी जाती है। ऐसे व्यक्ति की सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। इसका उद्देश्य है कि लिंग परीक्षण करने वाले को रोककर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

संवेदीकरण कार्यशाला में छात्राओं ने अपने विचार रखे जिसमें कक्षा 12 की छात्रा नेहा, हर्षा व आकांक्षा ने लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है एवं सामाजिक बुराई है इस पर अपने विचार रखें। जिलाधिकारी ने तीनों छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर विकास भारती गैर सरकारी संगठन के प्रबंधक गिरजेश पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कक्कड़ नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, प्रधानाचार्य किरण भारती ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव, पीसीपीएनडीटी के कोऑर्डिनेटर सोमनाथ तिवारी ने विस्तार से पीसीपीएनडीटी अधिनियम एवं बालिका दिवस के महत्व पर जानकारी दी। संवेदीकरण कार्यालय में अभिषेक राजावत, विक्रांत सिंह, शिक्षिका गीता वर्मा, अलका सचान ,प्रियंका सिंह आदि ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.