उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय/प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के द्वारा हाल ही में नियुक्त हुए।

उन्नाव:- संगठन के जिलाध्यक्ष  ब्रजेश पांडेय के आवास पर जिला व शहर के व्यापारियों की बैठक हुई ईश वंदना से शुरू हुई इस बैठक में आपसी सहमति के आधार पर पदाधिकारियों का चयन किया गया और संगठन व व्यापारी हित में तत्पर रहने का संकल्प दिलाया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों में वशीरतगंज निवासी किराना व्यापारी अजय कुमार गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष टेलीकॉम व्यापार से जुड़े सभासद राजेश कुमार लालू को जिला महामंत्री व ऑटो पार्ट्स व्यापार और लंबे अरसे से संगठन में जुड़े देवेंद्र शंकर बाजपेई नगर अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं


इसके साथ ही राजनीति व सामाजिक सेवाओं में  सदैव से सक्रिय संदीप निगम उर्फ पिंकी लाला जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा आदित्य जायसवाल को रियल इस्टेट(जमीन-भवन क्रय-विक्रय निर्माण) एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के साथ ही मूल संगठन में जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक व्यापार से जुड़े निशेष उर्फ डब्बू जायसवाल को युवा उद्योग व्यापार मण्डल का नगर अध्यक्ष शिवांग मिश्रा को नगर महामंत्री व  कई शिक्षा संस्थाओं के संचालक निशांत शुक्ला को नगर कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है,

टेंट एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यूसुफ अली फारूकी कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह वर्मा व महामंत्री अतहर अली उर्फ मुन्ना भाई मनोनीत हुए हैं, वहीं सेनेटरी एंड टाइल्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान नियुक्त हुए है साथ ही फैब्रिकेटर्स एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष ब्रज कुमार शर्मा को नियुक्त कर अतिशीघ्र कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं,पटरी दुकानदार (फुटपाथी)एसोसिएशन में संदीप उर्फ मोनू कश्यप नगर अध्यक्ष राजू पाल कोषाध्यक्ष प्रसन्न मिश्रा नगर महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम पाल नियुक्त हुए हैं साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की महिला शाखा में जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से  श्रीमती सरिता सिंह को मनोनीत किया गया है जिलाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने बताया सभी तरह के व्यापार से जुड़े लोगों को विभिन्न एसोसिएशन व मूल संगठन से जोड़ने की योजना है तमाम लोगों का जुड़ाव पहले से ही संगठन व पारदर्शी चिंतन के धनी प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा से है उन्होंने कहा कि वह स्वयं व संगठन के लोग वो समस्याएं जो व्यापारी गण बताएंगे उनके निस्तारण की दिशा में व्यापारी व शासन प्रशासन के मध्य सेतु के मानिंद दायित्वों का निर्वहन किया  जाएगा साथ ही संगठन के नित निरंतर विस्तार हेतु वह सतत प्रयासरत रहेंगे| अंत मे नगर अध्यक्ष देवेंद्र शंकर बाजपेई ने बैठक के आगंतुकों के प्रति आभार जताया,बैठक में मुजीब अहमद ,सुनील कुमार,पवन चौरसिया,नीलम सिंह,नीलम शर्मा,कविता निगम,रोमेश गुप्ता राजू,सुरेश बाथम,हिमांशु जायसवाल,जिशानुद्दीन,शाह आलम राहुल पाल समेत अन्य रहे।

उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.