माननीय मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थियों को आज लाभान्वित किया गया।

उन्नाव ।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्थान्तरण (डी वी टी) कार्यक्रम के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक करके प्रथम, द्वितीय, तृतीय क़िस्त की धनराशि खातों में भेजी गई।


इसी क्रम में जनपद उन्नाव में उन्नाव प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 973 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त (रुपया 50 हजार प्रति लाभार्थी) के रूप में 4 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपये , 296 लाभार्थियों को द्वितीय क़िस्त ( रुपया डेढ़ लाख प्रति लाभार्थी ) 4 करोड़ 44 लाख रुपये , 285 लाभार्थीयों के (रुपया 50 हजार प्रति लाभार्थी) 1 करोड़ 42 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि कनके खाते में सीघ्र ऑनलाइन हस्तांतरण के माध्यम से भेजी गई।

इस मौके  नगर पालिका परिषद उन्नाव के 10 लाभार्थियों जिसमे रेशमा पाल,सुंदरी,गीता देवी,माधुरी,सावित्री पांडेय,रेखा,संजू ,बीना देवी,श्रीमती, आशा देवी,के खातों में तृतीय किश्त की धनराशि पहुची जिन्हें जिलाधिकारी महोदय द्वारा चाभी व प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी महोदय श्री राजेश कुमार प्रजापति, परियोजना अधिकारी महोदय श्री अरविंद कुमार सिंह,सीएलटीसी प्रतीक गुप्ता,परियोजना प्रबन्धक विवेक भदौरिया,जिला समन्वयक  शिवम तिवारी,अशोक कुमार,गौरव कुमार,रजनीश भारती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.