उन्नाव:- आज दिनांक 30/01/2021 को पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थ यात्रा के पाँचवें चरण में ग्राम मस्वासी के देवतुल्य बुजुर्गों को दर्शन हेतु प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया गया व हर बार की भाँति सभी के चरण धो कर अयोध्या के लिए रवाना किया
इस अवसर पर सभी के जनप्रिय सदर विधायक पंकज गुप्ता जी अपने परिवार पत्नी रश्मि गुप्ता व पुत्र प्रखर गुप्ता जी के साथ रहे इसी क्रम में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
जनपद उन्नाव से संवाददाता आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।