उन्नाव :-72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ उन्नाव वेंडिंग जोन पुराना अस्पताल रोड में मनाया गया।
कार्यक्रम में उद्योग व्यापार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान गाया। व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश मिश्रा ने 26 जनवरी के बारे में विस्तार से समझायाऔर दुकानदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए भी कहा।
गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य रूप से धर्म सिंह सोनू जिला अध्यक्ष, सुनील कुमार ओशो जिला उपाध्यक्ष, सुरेश मिश्रा संयोजक, सरदार जगजीत सिंह सहसंयोजक, भरत सिंह महामंत्री, मनजीत सिंह वेंडिंग जोन अध्यक्ष, रियाज अहमद वेंडिंग जोन महामंत्री, कासिम भाई वेंडिंग जोन कोषाध्यक्ष के साथ वेंडिंग जोन के लगभग दो दर्जन दुकानदार भी उपस्थित रहे।
जनपद उन्नाव से संवाददाता आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।