मियाँगंज उन्नाव :-थाना आसीवन क्षेत्र के अंतर्गत रसूलाबाद से हसनगंज मार्ग पर स्थित औराई गांव के सामने भदनी ड्रेन के निर्माणाधीन पुल के गिरने से एक मजदूर घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदत से घायल को मियाँगंज सीएचसी मे कराया भर्ती।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलाबाद से हसनगंज मार्ग पर स्थित ग्राम औराई के सामने भदनी ड्रेन पर बना मुगल कालीन पुल विगत कई सालों से जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गया था।आने जाने मे हो रही दिक्कतों एवं कोई बडी़ घटना न घटे इसको दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर ने नये पुल के निर्माण के लिए पिछले साल स्वीकृत कराया था ।जिसका निर्माण लाकडाउन समाप्त होने बाद से लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है।आठ महीने बीतने के बाद भी अभी तक पुल बन नही पाया है।आठ महीने पहले ठेकेदार के द्वारा तोड़ कर डाल दिए गये पुल की वजह से बीते बरसात के मौसम में इस सड़क मार्ग से निकलने वाले लोगों को15से20किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ चुका है।इस पुल का निर्माण अभी चल ही रहा था कि सटरिंग में लगी हुई कमजोर बल्लियों के टूटने की वजह से आज बहुत बडा़ हादसा ह़ो गया।निर्माणाधीन पुल का सिलेब भरभराकर गिर गया जिससेपुल पर कार्य कर रहा एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया
कार्य करने वाले व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार उर्फ डिग्गी निवासी गोकुलखेड़ा थाना असोहा उन्नाव बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदत से इलाज के लिए घायल को सी एच सी मियाँगंज भेजा गया।
पुल में कुल 32व्यक्ति कार्य कर रहे थे।लोगों ने कहा कि ऊपर वाले की कृपा से बडा़ हादसा होने से बच गया।
जनपद उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट।