बेखौफ बदमाशों ने बीती रात पूर्व प्रधान के भतीजे के घर से नगदी सहित लाखों के जेवर पार किये।

उन्नाव:- जिले के थाना बेहटा मुजावर के ग्राम शेरपुर कला में चोरों ने नगदी सहित लाखो के जेवरात किये पार ग्राम सभा शेरपुर के पूर्व प्रधान ज़ुबैर अहमद के भतीजे नदीम अहमद के यहाँ चोरों ने बीती रात अलमारी से  नगदी और जेवरात सहित लगभग 10 लाख का माल पार कर दिये


जबकि घर के सभी लोग सोते रहे वहीं गाँव के ही रामसेवक रावत के यहाँ भी चोरों ने शेंध लगा कर चोरी का प्रयास किया पर परिवार के लोगों की नींद खुल जाने पर चोर अपने प्रयास में सफल न हो सके और वहाँ से भाग निकले पूर्व प्रधान के भतीजे की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी जिससे उनके सारे जेवरात अलमारी में ही सुरक्षित रखे थे जिसे चोरों ने कैंची से तोड़ कर उसमें रखें सारे जेवरात और उसमे  रखी मिट्टी की गुल्लक  को भी तोड़ कर पैसे निकाल लिये

पूर्व प्रधान के भतीजे के यहाँ हुए चोरी से आसपास के लोगों में काफी भय व्याप्त है सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही है इससे पहले भी आसपास के गाँव मे  हुई चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पाई है।


उन्नाव जनपद से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.