अनंतिम मतदाता सूची से काटे गए 121 नाम।

मियागंज उन्नाव:- मामला विकासखंड मियागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोटरहा का है जहां पर मतदाता की अंतिम सूची से पंचायत के सभी 5 गांव से 121 नाम काट दिए गए हैं।


जिनमें से ग्राम पंचायत के जीवित लोगों को मृत घोषित कर उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। इससे ग्राम पंचायत के लोगों में काफी रोष व्याप्त है उनका कहना है कि मतदाता की प्रथम सूची में यह सभी नाम थे जिसकी सूची बी एल ओ से प्राप्त हुई है

लेकिन बाद में यह सभी 121 नाम जानबूझकर कटवाए गए हैं ऐसा गांव वालों का कहना है कि वर्तमान प्रधान राविंद पुत्र शिवनंदन व शिवनंदन पुत्र दुलारे एवं रामखेलावन पुत्र चिरंजीव से सांठ गांठ करके यह सभी नाम नई सूची से कटवा दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.