भू माफियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा हुआ दर्ज।

भू माफियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा हुआ दर्ज।


बाँगरमऊ उन्नाव :-19 जनवरी थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोगीकोट स्थित संडीला रोड पर फर्जी गैंग द्वारा पीड़ित की जमीन बेच दी इस गैंग में दर्जनों लोग शामिल है पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस ने मुकदमा लिख कर अभी तक गिरफ्तारी नही हो सकी  ।  भू माफियाओं का गैंग काफी दिनों से नगर व क्षेत्र में सक्रिय था यह गैंग इसी तरीके से कार्य लगातार कर रहा था आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं।


थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र में पीड़ित कमलेश पुत्र प्यारेलाल निवासी गुलाम मुस्तफा कस्बा बांगरमऊ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर धारा 419 , 420 , 467, 468 , 471 इन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।  मेरी जमीन को भू माफिया गैंग द्वारा फर्जी आईडी बनवा कर दूसरे के हाथ भेज दी भेज दी गई है पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मेवा लाल पुत्र मैकू  प्रेम गंज‌ बांगरमऊ , इमरान पुत्र अतहर खां निवासी दस्दान बांगरमऊ इंजमाम खान पुत्र अतहर दस्दान बांगरमऊ राजा राम पुत्र मैकू  प्रेम गंज बांगरमऊ आनंद कुमार शुक्ला लेकर दस्तावेज अज्ञात बांगरमऊ द्वारा जमीन की लिखा पढ़ी कराके हड़प कर ली गई थी प्रार्थी की भूमि 18 तीन 2013 को गाटा सं 257 ,229 जोगी का बैनामा विक्रेता प्रदीप पुत्र माल्हव व सुभाष पुत्र माल्हव व  महदेई पत्नी माल्हव निवासी जोगी कोट से खरीदा था जिसका दाखिल खारिज दिनांक 2014 में हो चुका था उसके बावजूद भी भू माफियाओं द्वारा दूसरे जमीन बेच दी गई पुलिस ने  संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है मगर अभी तक नामदर्ज लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.