अवैध रुप संचालित हो रहे मेडिकल सेन्टर एवं नर्सिंगहोम पर नही है ध्यान चिकित्साधिकारी का।

उन्नाव:- सदर कोतवाली के क्षेत्र में चल रहे क्लीनिक एवं नर्सिंगहोम पर नहीं है नजर किसी की चिकित्साधिकारी डा तन्मय कक्कड़ जी शहर में भी औचक निरीक्षण कर ली जिये ।श्री पूजा हास्पिटल जो कि नवीन मंडी के समीप है जहाँ पर मरीज तो दूर इमरजेंसी में कोई गाड़ी नहीं जा सकती ताहखाने में संचालित अस्पताल है।ओर साथ ही इसी जगह पर किरायेदार भी रहते हैं। अवैध रूप से संचालित हो रहे  क्लीनिक एवं नर्सिंगहोम से आये दिन कोई ना कोई शिकायत मिलती रहती है।


वसुन्धरा मेडिकल सेन्टर गंदन खेडा चौरहा पर भी एक बार छापेमारी कर देख लेते डाक्टर साहब इसी अस्पताल के नीचे मोटर मार्केट भी है जहाँ पर दिन भार रोड पर गाड़ियों का काम होता है वही पर से मरीज को जाने के लिए कितनी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है ।


अस्पताल ऊपर है मरीज को जीने से ही जाना है वो भी गंदगी से होकर जहाँ से जीना है वही पर सुवरो का जमावड़ा है वही प्रधानमंत्री जी कारोना काल से लेकर आज भी बोल रहे साफ सफाई जरूर रखे। अवैध संचालित मेडिकल सेन्टर व हास्पिटल पर कब होगी कारवाई


उन्नाव जनपद से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.