मियांगज उन्नाव :-पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से शादी बारात में पटाखा बेचने को लेकर चल रही खबर के कारण दबंगों द्वारा पत्रकार के ऊपर लगातार खबर ना चलाने का दबाव बनाया जा रहा है।ऐसा न करने के लिए पत्रकार को धमकाने का प्रयास भी दबंगों के द्वारा लगातार किया जा रहा है।
ग्राम महेंद्र निवासी रुपेश पुत्र राधेश्याम जोकि बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से शादी में बरातों में पटाखे, गोला फुलझड़ी सहित कई विस्फोटक सामनों को शादी पार्टी में बेचने का काम करता है और अपनी बोलेरो गाड़ी से पहुंचाने का भी काम करता है
इस खबर को लेकर दबंग रुपेश व उसके साथियों द्वारा पत्रकार को खबर ना चलाने का दबाव व धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।