लखनऊ मार्ग पर ग्राम अतर धनी के निकट लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक में ज घुसी कार।

लखनऊ मार्ग पर ग्राम अतर धनी के निकट लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक में ज घुसी कार

उन्नाव:बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर ग्राम अतर धनी के निकट लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक में ज घुसी कार घटना में कार पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया।अखिलेश30 पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम शरीफा पुर थाना कन्नौज के साथ दो अज्ञात युवक कार पर बैठकर लखनऊ की ओर जा रहे थे जैसे ही इनकी कार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतर धनी के निकट पहुंची तभी लखनऊ की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इनकी कार में जबरदस्त टक्कर हो गई


घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में बेहोशी की हालत में सीएचसी पर लाया गया जो अपना व मृतक का नाम नहीं बता पा रहा है तीसरे घायल अखिलेश को प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया अखिलेश भी शराब के नशे में बेहोशी की हालत में घायल है।

जनपद उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.