एसपी गंगापार धवल जायसवाल की टीम ने २४ घंटे में हत्या के मुख्य अभियुक्त शूटर अतीक अहमद को पुलिस मुठभेड़ में मारी गोली।
्दिनांक :-23 जनवरी 2021 को थाना मऊआइमा क्षेत्र के अंतर्गत दिनेश कुमार मौर्य को गोली मारकर घायल करने वाले दो अभियुक्त के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि वह अपने साथियों से मिलने आने वाले हैं । इस सूचना पर मऊआइमा पुलिस और क्राइम ब्रांच के द्वारा चेकिंग लगाई गई थी। इसी क्रम में दो शातिर अभियुक्त पुलिस पार्टी द्वारा रोके जाने पर पुलिस दल पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त अतीक के पैर में गोली लगी है दूसरा अभियुक्त जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है । मौके पर से 2 अवैध तमंचा कुछ कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
आगेकी विधिक कार्रवाई की जा रही है इन अभियुक्तों का पहले का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
१-अतीक पुत्र अकबर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुल्तानपुर खास थाना मऊआइमा
२-अबुल उर्फ जैद पुत्र आशिक अली उम्र 22 वर्ष निवासी सुल्तानपुर खास थाना मऊआइमा।
संवाददाता मोहम्मद आरिफ के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।