सपा मुखिया के निर्देश पर भाकियू महापंचायत को सपा नेताओं ने दिया समर्थन।

 सपा मुखिया के निर्देश पर भाकियू महापंचायत को सपा नेताओं ने दिया समर्थन।

 मुजफ्फरनगर:- सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि कृषि कानूनों के विरुद्ध पिछले 2 माह से जारी किसानों के आंदोलन को भाजपा सरकार द्वारा  दमनात्मक तरीके से बंद कराने के विरुद्ध मुजफ्फरनगर में आयोजित भाकियू की किसान महापंचायत को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एकजुटता से पहुंच कर समर्थन जताया।


भाकियू पंचायत में अपने संबोधन में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसान हितों की लड़ाई सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हमेशा प्राथमिकता से लड़ी गई है भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को 2 माह  के दौरान भी जब कमजोर नहीं कर सकी तो भाजपा ने हर आंदोलन की तरह किसान आंदोलन में भी किसान संगठनों को बदनाम करने के लिए दिल्ली में साजिश के तहत हिंसक घटनाएं कराई है किसानों का आंदोलन केवल राकेश टिकैत का आंदोलन नहीं है यह सभी का आंदोलन है भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर किसी भी कार्रवाई को सपा बर्दाश्त नहीं करेगी।

पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि किसानों के आंदोलन को जाति धर्म के भेदभाव को फैलाकर भाजपा कमजोर नहीं कर पाएगी क्योंकि यह आंदोलन सभी के समर्थन एकजुटता से चल रहा है भाजपा की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व मीरापुर से पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली ने कहा कि भाजपा ने कृषि कानून लाकर अपनी किसान विरोधी सोच को उजागर कर दिया है अब एकजुट ऐतिहासिक किसानों के आंदोलन से भाजपा सरकार घबराई हुई है इसलिए ही इस आंदोलन को चलाने वाले किसान नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करके दबाव बनाया जा रहा है लेकिन इन फर्जी मुकदमों से किसानों के आंदोलन को नहीं तोड़ा जा सकता समाजवादी पार्टी किसी भी अत्याचार का जोरदार जवाब देगी।

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान ने भाकियू नेता राकेश टिकैत पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अपनी सत्ता के दौरान सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन को हिंसा फैलाकर कमजोर करने की साजिश को अपनाया है दिल्ली में हुई हिंसक घटनाएं भी किसान संगठनों को बदनाम करने के लिए भाजपा सरकार की साजिश है समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन को शुरू से ही समर्थन दे रही है जो आगे भी जारी रहेगा।

कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन ने कहा कि भाकियू नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने की  समाजवादी पार्टी निंदा करती है किसान बिरादरी के सभी लोग बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के आंदोलनकारी किसान संगठनों के साथ हैं  भाजपा सरकार के किसी भी अत्याचार का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाकियू महापंचायत में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाकियू की पंचायत को समर्थन देने की घोषणा की।

समाजवादी पार्टी की ओर से भाकियू पंचायत में मुख्य रूप से पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेश बंसल,सपा जिला महासचिव  जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी, विनयपाल प्रमुख,जयवीर सिंह,सपा युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन सपा नेता अब्दुल्ला राणा बॉबी त्यागी,सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी,विधानसभाअध्यक्ष चरथावल नोशाद अली, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,युवा सपा नेता यूसुफ गौर हनी,शहजाद राणा,सन्दीप धनगर,बझेड़ी प्रधान साबिर हसन,गोल्डी अहलावत,शमी खान,अंजुम कमाल,मीर हसन,शमशाद अहमद,शिव कुमार खटीक,लियाक़त अंसारी,जनार्दन विश्वकर्मा, आशु गुप्ता,मुस्तकीम प्रधान, मोहसीन अंसारी,सरताज मलिक,सलमान त्यागी,राव मेराजुद्दीन एडबोकेट,फैजान पहलवान,मुकम्मिल राणा,दीपक गोयल सहित अनेक सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.