जन कल्याणकारी के रूप में मनाया गया बसपा सुप्रीम पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का जन्म जन्मदिन।

चुनार,मिर्जापुर:- जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी का 65 वा जन्मदिन एवं पूर्व मुख्यमंत्री मिर्जापुर भरुहना चौराहा के पास बहुत ही स्वागत एवं सम्मान के साथ जन्मदिन मनाया गया बहन जी के जन्मदिन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहन जी शिक्षा रोजगार एवं कानून व्यवस्था के साथ ही सर्व समाज को लेकर उनके हीतो आदी पर अपनी सरकार चलाई है।


बहन कुमारी मायावती के सरकार में गुंडा माफिया थर थर कांपते नजर आते थे  उनके शासनकाल में  चुस्त-दुरुस्त रहती थी तथा प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क रहते थे कार्यक्रम में विशिष्ट मुख्य अतिथि मा• अशोक गौतम(मुख्य सेक्टर प्रभारी) अनमोल सिंह पटेल(पूर्व प्रत्याशी वि•स•चुनार),मो•परवेज़ खान(पूर्व प्रत्याशी वि•स• मिर्जापुर), धनेश्वर गौतम(पूर्व प्रत्याशी (वि•स• छानबे),सूर्यभान पूर्व विधायक, सेक्टर प्रभारी गण  शिवजोर पाल, भगवान दास रत्ना, प्रेमशंकर मौर्य, आचार्य गिरजा शंकर, शशिभूषण जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती, रामचंद्र बिंद, रामाश्रे भारती, राजेश गौतम, सेक्टर प्रभारी अदालत राम महेंद्र चौबे,पंकज सिंह यशवंत कुमार राव धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्नू नेता अजय कुमार गुप्ता गुड्डू कुमार गौतम, अजय कुमार इत्यादि बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने अपने जन्मदिन पर ऐलान करते हुए कहा कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी और उत्तराखंड के सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी इसके साथ ही उन्होंने भी ऐलान किया कि इन राज्यों में बसपा की अकेली सरकार होगी तथा सभी को मुफ्त में करोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा बसपा सभी विधानसभा के सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा सुप्रीमो कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध करती है वाह देश भर में सभी को मुफ्त में वैक्सीन प्रदान करने का कष्ट करें इससे पहले गुरुवार को बसपा सुप्रीम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके जन्मदिन को जन कल्याणकारी के रूप में मनाए बहन कुमारी मायावती ने ट्वीट कर बताया कि 15 जनवरी 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है   जिसे पार्टी के लोग करो ना वायरस महामारी के चलते पूरी सादगी से उनको भी कोविड-19 का नियमों का पालन करते हुए मनाया यदि इसे पीड़ित ,असहाय, आदि गरीबों की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करें तथा जन कल्याणकारी के रूप में मनाया जाए तो बेहतर होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.