महज 4 घंटे में नाबालिग से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार।

दुराचार से घायल पीड़िता हुई नागपुर रेफर,सारणी पुलिस का सराहनीय कार्य शिकायत मिलते ही आरोपी को 4 घंटे में किया गिरफ्तार।

किया मुआयना घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने।

दुराचार के मामले में पुलिस ने धारा 376 307 एस सी एस टी एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

सोमवार की शाम 5:00 बजे मोटर बंद करने गई नाबालिक लड़की के साथ हुआ दुराचार।


मध्यप्रदेश:- सारनी / बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम सीथाकामत क्षेत्र के ग्राम जांगड़ा में नाबालिग से दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है...सोमवार की शाम 5 बजे खेत में मोटर बन्द करने गई नाबालिग लड़की से दुराचार की शिकायत मिलते ही पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए आरोपी को घेराबंदी कर चार घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया...


एसडीओपी अभयराम चौधरी एवं टीआई महेंद्र सिह चौहान के अनुसार नाबालिग लड़की से दुराचार की सूचना मिलते ही घोड़ाडोंगरी हास्पिटल पँहुच कर पीड़िता के बयान कार्यपालिक मजिस्टेड के सामने दर्ज किये गये... एसडीओपी श्री चौधरी एवं टीआई श्री सिह ने कहा की दुराचार के मामले में पुलिस ने धारा- 376,307,एस सी एसटी एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लेते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रृध्दा जोशी को सूचना दी गई... 

पुलिस अधीक्षक ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये सारनी पुलिस को विवेचना गंभीरता से करने के निर्देश दिये थे... एसडीओपी अभयराम चौधरी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में टीम का गठन कर आरोपी सुशील वर्मा को 4 घण्टे में घेराबंदी कर पकड़ लिया है...



मौके पर पँहुची पुलिस अधीक्षक

दुराचार के मामले में एसपी सिमाला प्रसाद ने घटना स्थल पंहुचकर वारदात के बारे में एसडीओपी एवं टीआई सारनी से जानकारी ली....पीड़िता के इलाज मैं पुलिस करेगी मदद दुराचार पीड़ित नाबालिग के इलाज में एसपी के निर्देश पर आर्थिक सहायता का प्रकरण तत्काल बनाकर सहायक आयुक्त को एसडीओपी सारनी ने बनाकर भेज दिया है... एसपी ने पीड़िता के स्वास्थ्य पर लगातार जानकारी प्राप्त करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है... साथ ही आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में विशेष भूमिका रही चौकी प्रभारी रवि शाक्य, उनि रवि ठाकुर, ऊनी अलका राय की।


बैतूल जिले से जिला ब्यरो चीफ आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.