लखनऊ :- काकोरी में भारतीय हंस सुस यूनियन लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव सहित सैकड़ों महिला-पुरूष किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दशहरी चौराहा पर विगत दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहले किसानों ने सभा की और राजभवन कूच करने की घोषणा की
पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसानों ने कुछ दूरी पर बने काकोरी शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर तिरंगा फहराने के लिए किसानों ने कूच किया,तो पुलिस ने रोक दिया,जिस पर किसान हरदोई पर ही धरने पर बैठकर नारे लगाने लगे।भारी तादात में मौजूद पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर बसों में भूसे की तरह ठूंस कर भर कर यूको गार्डन ले गई।
जनपद उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।