लखनऊ:- इमामबाड़े के अन्दर रखे गल्ले की टूटी मिली जाली सूत्रों की माने तो चोर को पड़ककर पैसे वापस गल्ले में डाले।चोरी करने वाले को पैसे रखवाने के बाद जाने दिया जहां पर रखे हैं गल्ले वहा नहीं लगा है CCTV
आसानी से किया जा सकता गल्ले के पैसे में गबन सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारी मामले को दबाने में लगे। बड़ा इमामबाड़ा प्रशासनचौक थानाक्षेत्र के बड़े इमामबाड़े का मामला है।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।