सीतापुर में मनाया गया कपूरी ठाकुर जयंती महोत्सव।

सीतापुर :-प्रदेश दिवस राष्ट्रीय बेटी दिवस तथा  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कमेरा, किसानों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर जीआईसी ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुन्शीू गंज में पूजा वर्मा ने ठाकुर साहब का परिचय देते हुए बताया कि 1952 की पहली विधानसभा का चुनाव लगातार जीतते रहे। कार्यक्रम कवित्री मालती देवी ने राष्ट्रीय बेटी दिवस पर उत्तर प्रदेश दिवस पर तथा कर्पूरी ठाकुर जी के व्यक्तित्व पर स्वरचित कविता को प्रस्तुत किया।राष्ट्रहित में सदा जिए थे ,ऐसे कदम बढ़ाया ।


राष्ट्र धर्म ही श्रेष्ठ धर्म है, सबको यही बताया ।। सदा डटे कर्तव्य मार्ग पर , जग को पाठ पढ़ाया । रहे तिरंगा जग में ऊंचा , ऐसा नाम कमाया ।। जिसे देखकर जन-जन जागे, आगे कदम बढ़ाए । भारत माता जग विख्याता ।। सबको यही बताए , मातृभूमि पर देशभक्त सब , मिलकर शीश घुमाएं । आज मालती देवी जिनका गौरव गान सुनाए।। इसी क्रम में कवयित्री एवं शिक्षिका लक्ष्मी वर्मा ने बेटी पर स्वरचित कविता को सुनाकर स्वरों का सरगम सुनाकर सभा में खूब तालियां बटोरी , कार्यक्रम में कवियत्री मालती देवी मुख्य अतिथि, कवयित्री लक्ष्मी वर्मा तथा पूजावर्मा विशिष्ट अतिथि रही । बेटी दिवस पर तीनों  को आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए सराहना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.