कानपुर:- थाना पनकी क्षेत्र एमआईजी चौकी अंतर्गत श्री राम स्कूल के पास सरकारी नलकूप की जगह पर बांस बल्ली लगाकर कब्जा किए जाने से क्षेत्रीय लोगों ने जताया असंतोष मामला है एमआईजी चौकी अंतर्गत चंद कदम दूरी पर श्री राम स्कूल के बाउंड्री के पास सरकारी नलकूप विभाग की जमीन पर बांस बल्ली लगाकर कब्जा किया गया हैजहां कर्मचारी के द्वारा अस्थाई रूप से अपना निवास कर परिवार को पाल पोस रहा था
वही साथ ही पूजा अर्चना हेतु एक शिवलिंग की स्थापना कर प्रतिदिन जल देकर पूजा की जाती थी क्षेत्रीय लोगों के द्वारा भी पूजा स्थल पर पहुंच कर जल् देकर मनोकामना की मांग की जाती थी उसी स्थान पर पास में साइकिल दुकान के मालिक द्वारा बांस बल्ली लगाकर नलकूप की जगह को कब्जा कर लिया गया है उसे पक्का निर्माण कराने के फिराक में है क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेकर उक्त मामले की कार्रवाई कर दी है क्षेत्रीय लोगों में असंतोष है कि इस प्रकार के कब्जे से गलत संदेश जाता है जहां एक और सरकार द्वारा निर्देश जारी कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को तत्काल खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है वही सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर खुलेआम जबरन सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है इसके लिए जिम्मेदार कौन कारवाई कब होगी प्रश्न बना हुआ है इस संबंध में थानाध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के कारण चौकी इंचार्ज विपिन कुमार बघेल द्वारा रिपोर्ट मांगी गई जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कर कब्जी की सूचना दी थी जिसमें बताया गया है कि भाजपा के नेताओं द्वारा कब्जे का सहयोग प्राप्त है चौकी इंचार्ज एम आई जी विपिन कुमार बघेल की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह द्वारा कार्रवाई कर क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ए सी एम ७ को कार्रवाई हेतु सूचना दी जा चुकी है।