बर्रा पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर मौके से लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद।

कानपुर – बर्रा क्षेत्र के सचान चौराहे के पास एक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए शातिर चोर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूला की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर बाइके चोरी करता था, पूछताछ में उसने कबूला की उसके पास शहर के अन्य कई क्षेत्रों में चोरी की गई बाईके खड़ी है, बताए हुए जगह से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाइक बरामद की


क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर वी के पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करके बताया कि आरोपी सूर्या कनौजिया जो कि जिला फतेहपुर का रहने वाला है वह मास्टर चाबी से शहर में विभिन्न जगहों पर जा जाकर वाहन चोरी करता था, आरोपी को पकड़ कर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह, उप निरीक्षक सुमित सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक विक्रांत कर्दम, हेड कांस्टेबल गनेश प्रशाद, राजेन्द्र प्रशाद, जितेन सिंह, अश्वनी कुमार मुख्य लोगों की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.