भीतरगांव विकाश खण्ड क्षेत्र के कुंदौली गाव मे चल रही नमक फैक्ट्री व दो अन्य ब्रिक फील्ड मे सनिवार को नर्वल तहसील की उप जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
कानपुर :-तहसील क्षेत्र की उप जिलाधिकारी महोदया उपमा पाण्डे के द्वारा शनिवार को साढ़ थाना क्षेत्र के कुन्दौली गॉव के बाहर चल रही काले नमक की फैक्टरियों में निरीक्षण किया गया जहां पर एसडीएम द्वारा फैक्ट्री की भट्टियों में आग जलाने के लिए टायर व प्लास्टिक का उपयोग होता देखा गया
जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं से आस-बास की हवा जहरीली हो जाती है और तरह-तरह की बीमारियां जन्म लेती रहती हैं मानक के विपरीत कार्य व वायु प्रदूषण को देखते हुए उनके द्वारा नमक फैक्ट्री पर कार्यवाही की बात कही गयी है साथ ही पास मे स्थित द ब्रिक फील्ड मे भी पहुंच कर जांच के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारी महोदया को कोई अधिक्रत कागज नहीं दिखा सके जिसके लिए उन्होने दो दिन के अन्दर सभी कागज प्रस्तुत करने का समय दिया अथवा उन पर भी कार्यवाही की बात कही है।