कानपुर :-घाटमपुर पतारा कस्बा वरना मोड़ कानपुर हाईवे रोड पर ट्रक ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत में ट्रक चालक गंभीर हालत में केबिन में फंस गया सूचना पर पतारा पुलिस ने आनन-फानन में जाकर ट्रक चालक को बड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया
जिसका पैर बुरी तरीके फस जाने के कारण घायल हो गया सूचना पर एंबुलेंस ने जाकर घायल को पतारा सीएससी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर किया गया बताया जाता है कि ट्रक चालक कानपुर देहात थाना मूसानगर गांव तुर्की मऊ निवासी रविंद्र सिंह उर्फ शीतल पुत्र चंद्रभान कानपुर की तरफ से घाटमपुर की तरफ आ रहे थे जैसे ही पतारा वरना मोड़ पर कानपुर हाईवे रोड पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत हो गई
जिसमें ट्रक चालक को घायल अवस्था में पतारा सीएचसी अस्पताल भेजा गया जिनकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर किया गया वहीं पर ट्रैक्टर चालक के भी चोटें आई हैं और पतारा पुलिस ने ट्रैक्टर वाटर को हिरासत में लेने के बाद तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई करने की बात कही।