कानपुर:- धरती में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है पर कुछ डॉक्टर इस दर्जे को अपनी घिनौनी हरकतों से छलनी करते रहते हैं ऐसा ही एक वाक्या घाटमपुर स्थिति बेनी सिंह अवस्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला।एक घटना के तहत चंवर गांव निवासी समसुद्दीन पुत्र मुस्तफा घायल हो गए. जिन्हें लेकर परिजन घाटमपुर आए. जहां उक्त घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में पट्टी बांधकर वापस भेज दिया गया. पर कुछ ही देर में व्यक्ति की हालत दुबारा खराब होने पर परिजन रात 1:00 बजे घाटमपुर लाए और अकेले होने के चलते भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचे
जहां इमरजेंसी ड्यूटी मौजुद पर डा० अजीत कुमार से निवेदन किया कि घायल व्यक्ति का इलाज किया जाए अथवा उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाए. डॉक्टर ने इलाज तो शुरू कर दिया और किसान नेता को नसीहत देते हुए बोले "जैसा आप ने हमसे कहा है ऐसा कानपुर हैलट में बोलने पर जूनियर डॉक्टरों नेताओं को जूतों से मारते हैं" जिससे किसान नेता की भावनाएं आहत हुई .बाद में इसकी शिकायत चिकित्सा अधिकारी से की गई चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति का उपचार किया. भारती किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी ने चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए डॉ अजीत कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है .जिसकी एक प्रति उप जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराई गई है .कार्यवाही ना होने के की दशा में आगे विधिक कार्यवाही करने की बात कही गई है।