इंदरगढ़ पीड़ित नवविवाहिता महिला को मारपीट कर किया घायल।

कन्नौज जनपद :- इंदरगढ़ थाना क्षेत्र मढ़पुरा ग्राम में पीड़ित ना विवाहिता महिला को मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित नवविवाहिता 6 दिनों से घर के दरवाजे पर आस लगाए बैठी थी घर में कब प्रवेश होगा 5 दिन बीत जाने के बाद किसी ने भी उस पीड़ित महिला की सुध नहीं ली


वही ससुराली जन घर में ताला लगाकर फरार हो गए नवविवाहिता पीड़ित महिला ने छठवें दिन आज सुबह घर का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया खबर मिलते ही ससुराल के लोगों ने आकर नवविवाहिता पीड़ित महिला से कहासुनी कर दी विवाद बढ़ता गया वही पीड़ित नव विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया

बेचारी आस लगाए बैठी थी घर में प्रवेश को लेकर उसे क्या मालूम था घर में प्रवेश होते ही उसके साथ यह होगा वही नवविवाहिता के घर वालों को सूचना मिली मौके पर पहुंचे तो देखा ससुराली जन मारपीट की घटना को अंजाम देकर  फरार हो गए मारपीट की घटना हो जाने के बाद सूचना मिलने पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस  प्रशासन मूकदर्शक की भांति देखता रहा कहीं न कहीं मिलीभगत का खेल जारी है।


संवाददाता संदीप कुमार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.