कन्नौज कलेकट्रेट पहुंचे ग्रामीणो ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाये जाने की लगाई गुहार।

 कन्नौज :- विकासखंड उमर्दा के अंतर्गत ग्राम सुखी व कुड़ना के आधा दर्जन  ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की गुहार लेकर कलेकट्रेट पहुंचे।  ग्रामीणों ने बीडीओ उमर्दा पर उन्हें अपात्र घोषित किये जाने की बात कहकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को अपनी व्यथा सुनाई और प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई।


सुखी गांव निवासी दिलासाराम पुत्र जीवा लाल ने बताया कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में क्रमांक संख्या 3 व रजिस्ट्रेशन नंबर 12/3626108 पर अंकित है। लेकिन बीडीओ उमर्दा द्वारा उसे अपात्र घोषित कर दिया गया। इसी प्रकार फिरोज पुत्र दुर्गेश अली, अमित पुत्र रघुवीर, रामपाल पुत्र स्वर्गीय सूबेदार व छोटेलाल पुत्र किशोर व दीपू पुत्र नंदराम आदि ग्रामीणों को भी अपात्र घोषित कर दिया गया।  पीड़ित ग्रामीण ने खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये पात्र बताते हुये कहा कि वह बहुत ही गरीब हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा ब मुश्किल से कर पाते हैं फूस की झोपड़ी व तिरपाल का सहारा लेकर गुजर बसर करने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें गांव के ही कुछ लोगो द्वारा राजनैतिक द्वेष के कारण अपात्र घोषित करा दिया गया है। पीड़ित ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई।


संवाददाता संदीप कुमार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.