कन्नौज :-सदर ब्लाक के ग्राम गागे मऊ रामलीला ग्राउंड से राम मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग के वास्ते एक रैली का आयोजन किया गया इस रैली में लोगों से अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की गई और बताया गया कि 1 फरवरी से राम टोली दरवाजे दरवाजे जन सहयोग के लिए चंदा लेने पहुंचेगी
जिसका आप सभी लोग सहयोग करें जागरूकता रैली में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सैकड़ों गांव में घूमते हुए इसका समापन ग्राम वापस आकर रामलीला ग्राउंड में ही किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान कुशल पाल सिंह प्रधान ने सभी राम भक्तों का जोरदार स्वागत किया और जन सहयोग के लिए कामना भी की
इस मौके पर हर हर बक्स सिंह पूर्व प्रधान बेहरीन , कप्तान सिंह पूर्व प्रधान वीरू ठाकुर जिला उपाध्यक्ष करणी सेना, अवनीश तिवारी उर्फ बबलू भाजपा नेता पचोर, सोनू सिंह बघेल, समाजसेवी पचोर, देवेंद्र सिंह बघेल उर्फ बॉबी, बबलू सिंह, बसंत भदोरिया, कल्लू सिंह, दीपक सिंह, सोहित सिंह, विनय सिंह, प्रिंस, पूर्व प्रधान इंद्रपाल सिंह बघेल सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गांव गांव जाकर बाइकों से जनसंपर्क किया और श्रीराम के नारे लगाए।