कन्नौज :-जनपद में यातायात महा को लेकर पुलिस ने चेकिंग लगा कर लोगों को जागरूक किया आरटीओ संजय कुमार झा पीटीओ साथ में थाना अध्यक्ष विकास राय भारी पुलिस बल के साथ जागरूकता अभियान चलाकर वाहन स्वामियों को जागरूक किया चेकिंग अभियान चलाकर आवागमन कर रहे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई और उन्हें यातायात के नियम के बारे मैं जानकारी दी गई
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें फोन का उपयोग ना करें वाहनों को ओवर स्पीड में ना चलाएं वही सीट बेल्ट का प्रयोग करें वाहन चलाते समय मास्क का प्रयोग करें चेकिंग अभियान के दौरान वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया आवागमन कर रहे वाहनों में अफरा-तफरी रही वहीं यातायात संबंधी नियमों को पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया।