कन्नौज डीएम ने कोविड़-19 वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए सख्त निर्देश।

कन्नौज:- कोरोना टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित। दवाई भी और कड़ाई भी। दो गज की दूरी व साफ सफाई कोरोना टीकाकरण के बाद भी अति महत्वपूर्ण।टीकाकरण अवश्य लगवाएं और सुरक्षित रहें


जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने मेडिकल कालेज तिर्वा, सी0एच0सी0 तिर्वा एवं जिला अस्पताल में आयोजिय कोविड 19 टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित चिकित्सक एवं टीकाकरण हेतु आये कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित है, इस हेतु फैलाई जा रहीं भ्रांतियां पूर्ण गलत है। इन भ्रांतियों पर जनता व कोई अधिकारी/कर्मचारी न ध्यान दें।

उन्होंने ऑब्ज़र्वेशन रूम में 30 मिनट रकेह चुके व उपस्थित व्यक्तियों से जानकारी की जिसमें सभी की तबियत सही पाई गई, एवं पूर्ण सफल टीकाकरण रहा। उन्होंने बताया कि आज जनपद में कोविड 19 टीकाकरण में 04 केंद्रों पर आयोजित 13 सेशन में 1100 स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सफल टीकाकरण किया गया जिसमें पूछे जाने पर सभी स्वस्थ्य पाए गए  वही टीकाकरण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उपजिलाधिकारी तिर्वा व संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।


संवाददाता संदीप कुमार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.