जनपद कन्नौज:- छिबरामऊ नगर में प्रार्थी पुनीत दुबे पुत्र रामजीलाल दुबे निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर छिबरामऊ कन्नौज द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है उन्होंने बताया अमेजन प्राइम पर एक वेब सीरीज देखी जिसका नाम तांडव है उसके निर्देशक का नाम अली अब्बास जफर है यह वेब सीरीज देखकर मेरी धार्मिक भावनाओं और विचारों को ठेस पहुंची है इसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है
तथा मेरी हिंदू धार्मिक मान्यताओं व विचारों पर सीधा आघात किया गया है ऐसे किसी भी धर्म का मजाक बनाना और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना भारतीय संविधान के एक आपराधिक गतिविधि की श्रेणी के अंतर्गत आता है इस वेब सीरीज में ब्राह्मणवाद से आजादी जैसे नारों का उपयोग वाह सुनियोजित तरीके से हिंदुओं में जातिवाद की लड़ाई को भड़काने का प्रयास किया गया है एक दृश्य में किसान आंदोलन में हिंदू प्रधानमंत्री की बेटे द्वारा तीन मुसलमानों को बेरहमी से मारते हुए दिखाया गया है जिससे देश में धार्मिक एवं सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का एक असफल प्रयास इस वेब सीरीज द्वारा किया गया है
इस वेब सीरीज में भारतीय वायुयान के अधिकारी पुलिस बल व सेना के जवान को भी अपमानित करते हुए दिखाया गया है प्रार्थना पत्र देकर इस दुर्भावनापूर्ण वेब सीरीज का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों पर विधि सम्मत उचित कार्रवाई करने की बात कही इस मौके पर ब्राह्मण युवा महासभा जिलाध्यक्ष प्रतीक त्रिपाठी पूर्व जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुनीत दुबे अभिषेक पाठक सनी चतुर्वेदी ब्राह्मण युवा महासभा संगठन महामंत्री हिमांशु द्विवेदी मां भगवती वैश्य एकता परिषद उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन राज गुप्ता राहुल दुबे समेत कई लोगों ने छिबरामऊ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
संवाददाता संदीप कुमार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।