मल्लावा सीएचसी में आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को कोविड-19 का पहला चरण संपूर्ण रुप से पूर्ण करते हुए सही तरीके से कार्य को सुनिश्चित किया गया।

 हरदोई मल्लावां सीएचसी में आज कोविड-19 टीकाकरण कार्य हूआ संपूर्ण सीएचसी प्रभारी ने लगवाया पहला टीका

संवाददाता  गोविंद गुप्ता व शिव लखन के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

मल्लावा सीएचसी में आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को कोविड-19 का पहला चरण संपूर्ण रुप से पूर्ण करते हुए सही तरीके से कार्य को सुनिश्चित किया गया।


हरदोई :- बताते चलें की मल्लावा सीएचसी में आज पहला टीका सीएससी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने लगवाया इसके बाद बारी बारी से वहां के डॉक्टरों ने अपना टीकाकरण करवाने के बाद कार्य कृतियों आशा बहुओं एनम महिलाओं को विधिवत तरीके से कोविड-19 का टीकाकरण कार्य पूर्ण किया गया।


इस टीकाकरण के लिए 2 बूथ बनाए गए थे जिसमें की कुल मिलाकर आज 249 टीके लगने थे। जिसमें लगभग 235 टीके लगाए गए। शेष लोगों में कुछ लोगों किसी कारणवश टीके नहीं लग पाए इसकी जांच आख्या सीएचसी प्रभारी ने जिले पर प्रस्तुत कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.