👉नगर निकायों के 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक आवास की चाभी प्रदान की गयीः-जिलाधिकारी
👉प्रथम किश्त वाले 05 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गयाः-अपर जिलाधिकारी
हरदोई :-मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियों क्रांफेसिंग, वन क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद हरदोई के 1439 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 41 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त का ऑनलाइन अन्तरण सीधे उनके बैंक खातों में किया गया।
एन0आई0सी0 में विशिष्ट अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में वीडियों कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों सें संवाद किया गया। इसके उपरान्त मा0 कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपद की नगर निकायों के 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक आवास की चाभी प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रथम किश्त वाले 05 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया।