हरदोई:- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि विगत 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में 51 पुरूष, 33 महिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपालपुर में 32 पुरूष, 65 महिला तथा सण्डीला में 36 पुरूष एवं 54 महिलाओं को कोविड- 19 का टीका लगाया गया, इस प्रकार तीनों स्थानों पर 119 पुरूष व 152 महिलाओं का टीकाकरण किया गया
और टीकाकरण एवं समापन के उपरान्त किसी पुरूष/महिला पर वैक्सीन का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं परिलक्षित हुआ।श्री त्रिपाठी ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम में 41 चिकित्साधिकारी, 9 निजी चिकित्सक, 20 स्टाफ नर्स,18 ए0एन0एम0,38 पैरामेडिकल,39 सहयोगी स्टाफ,43 फील्ड वर्कर,18 वार्ड वाॅय,20 फार्मासिस्ट तथा 25 सफाईकर्मी सहित कुल 271 कार्मियों का टीकाकरण किया गया तथा इस कार्य में कार्मियों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।