पाली, हरदोई। नगर पंचायत पाली की बोर्ड बैठक चैयरमैन की अध्यक्षता में बिरहाना मैरिज हॉल में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास से सम्बंधित कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए।
रविवार को नगर पंचायत पाली की बोर्ड बैठक बिरहाना मैरिज हॉल में चेयरमैन दीपा अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी सभासदों से अपने अपने बार्डों की समस्या एवं उनके निदान हेतु सुझाव मांगे गये। बोर्ड बैठक में सडक नाली निर्माण सहित कार्य कराने के प्रस्ताव रखे गए। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, सभासद शिव शर्मा, आकाश, चेतराम, संजीव बाजपेयी, रमा देवी, अंसार बेगम सहित सभी सभासद मौजूद रहे।
यूपी हेड रामशरण कटिहार के साथ संवाददाता राजन बाजपेई की रिपोर्ट।