कर्नलगंज (गोण्डा)। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत बीते दो सप्ताह से लापता 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को सरयू नदी में उतराता दिखा,जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम अकोहरी निवासी बच्चालाल पुत्र हीरालाल बीते 25 दिसम्बर 2020 से घर से गायब थे
जिसके संबंध में परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी परसपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। काफी तलाश के बाद कोई जानकारी नही हो पाई। इसी बीच शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव कटराघाट स्थित सरयू नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता दिखाई पड़ा। जिसकी शिनाख्त पूर्व में गायब बच्चालाल के रूप में हुई। उक्त मामले की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय यादव अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे तथा शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया। वहीं घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को नदी से निकलवाकर पीएम हेतु भेजा गया है,उसके गायब होने की परसपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज है।