जिला मुख्यालय के अधिवक्ता गण तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आक्रोशित।

जिला मुख्यालय के अधिवक्ता गण तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आक्रोशित। (सोमवार को तहसीलदार सदर के खिलाफ होगा जलूस प्रदर्शन)


गोण्डा:-बार एसोसिएशन गोण्डा के सभागार मे पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी, महामंत्री मनोज कुमार सिंह के उपस्थिति मे एंव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के संचालन में पूर्व सूचना के अनुसार शुक्रवार को  तहसीलदार पैगाम हैदर के अड़ियल रवैए उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर की जा रही प्रति पत्रावली पर अवैध वसूली को लेकर आन्दोलित हुए अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई, जिसमे उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचारों को रखकर घूसखोरी पर प्रकाश डाला ।


इस मौके पर अधिवक्ताओं ने उस आदेश पर सवाल किये जिसमें उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तय समय के अन्दर रिपोर्ट देने का आदेश है,परन्तु इनके साथ के कर्मचारियों ने साहब के साथ अपने हिस्से की बात को लेकर दो से तीन माह तक लटकाए रखते हैं और बिना घूस के रिपोर्ट आना कदापि संभव नही है,साथ  ही तमाम राजस्व संहिता के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए, नजर आ रहे हैं,सदर तहसीलदार के खिलाफ आये प्रस्ताव पर लगभग बीस अधिवक्ताओं ने अपनी बात एंव विचार रखे।सदर तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं से की गयी अभद्रता से आंदोलित अधिवक्ताओं ने सदर तहसीलदार के ऊपर लगाये गए आरोप पर गहन चर्चा की गई तदुपरांत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने सदर तहसीलदार के उस आदेश जिसमें लेखपाल की रिपोर्ट देने वाले आदेश को लेकर  मण्डलायुक्त से वार्ता की थी जिसमें आयुक्त ने साफ मना किया है इसका कोई औचित्य नही है,अध्यक्ष ने सदन में उपस्थित अधिवक्ताओ़ को बताया कि आज हम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत कराया जायेगा


यदि जिलाधिकारी इस प्रकरण पर आवश्यक उचित कार्रवाई कर देते है तो ठीक है, नहीं तो हम सभी अधिवक्ता साथियों द्वारा सोमवार को इस प्रकरण को लेकर एक जलूस निकालने का कार्य किया जायेगा। जो कलेक्ट्रेट एंव सिविल परिसर होते हुए उक्त जलूस व विरोध प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय तक जायेगा, साथ ही सोमवार को हम पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहेगें।

आज के प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ गंगा प्रसाद मिश्र, के०के पान्डेय,रसूलबक्श,रामबुझारत दूबे,रामकरन वर्मा, भगौती प्रसाद पाण्डेय सहित अनेकों अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी गोण्डा से मुलाकात की।इस मौके पर गोकरन नाथ पाण्डेय,रामकृपाल शुक्ल, माधव राज मिश्र, विन्देश्वरी प्रसाद दूबे, राजेश मिश्र, राम बुझारत द्विवेदी, अकबाल बहादुर श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, भगौती प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय,सुरेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार दूबे,राजकुमार चतुर्वेदी,अनुपम शुक्ल,गिरवर चतुर्वेदी,रजनीश पाण्डेय, रामू प्रसाद,सन्तोष कुमार ओझा, विश्वनाथ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद दूबे सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.