गाज़ियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 9 योगेश कुमार ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या।
गाजियाबाद:- आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को जिला जज योगेश कुमार का शव सुबह उनके आवास पर लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस योगेश कुमार के शव को यशोदा अस्पताल लेकर गई । डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बताते चलें कि ADJ योगेश कुमार गाजियाबाद जिला न्यायालय में कोर्ट संख्या-9 में तैनात थे। उनका शव आज सुबह 9 बजे अपने आवास पर फांसी पर लटका हुआ मिला।
योगेश कुमार इस समय सिहानी गेट थाना इलाके के नेहरू नगर में रहते थे। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस योगेश कुमार को यशोदा अस्पताल लेकर गई थी। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है। योगेश कुमार की 17 मार्च 2020 को गाजियाबाद जिला अदालत में नियुक्ति हुई थी। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच कर रही है। उनके घर वालों को सूचना दे दी गई है।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।