फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जन चौपाल में अफसरों के पेंच कसे| उनके सबालों के आगे अधिकारी बगलें झाँकने लगे| सार्वजनिक शौचालय की निर्माण विलम्ब से होनें पर उन्होंने फटकार लगा दी|
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम धीरपुर में डीएम की जनचौपाल का आयोजन किया गया| चौपाल में पंहुचे जिलाधिकारी नें रमेश जाटव व गुड्डू जाटव का शौचालय देखा और उनसे जानकारी ली|
इसके बाद उन्होंने अनुपम कुमार का कच्चा मकान देखकर नाराजगी जाहिर की| अधिकारियों नें बताया कि सूची में नाम है जल्द आवास मिलेगा| उन्होंने नें गाँव के सड़क निर्माण को घटिया बताया| नाली निर्माण की जाँच के आदेश दिये| इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माणाधीन शौचालय देख डीएम की त्योरी चढ़ गयी| उन्होंने सचिव रनवीर और बीडीओ को फटकार लगा दी और निर्माण अभी तक पूर्ण ना होनें के सम्बन्ध में जाँच कर आख्या देनें के आदेश डीएम को दिये हैं|
गाँव के पंचायत भवन में भूसा भरा होनें के मामले में भी जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिये| डीपीआरओ शिवशंकर, सीएचसी प्रभारी सौरभ कटियार आदि रहे|