सीतापुर:-आज दिनांक 31.1.2021 को शहीद दिवस के दूसरे दिन शहीद दिवस तथा किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि एवं मिशन शक्ति सभा का आयोजन सीतापुर में किया गया । इस कार्यक्रम में कवयित्री मालती देवी द्वारा मिशन शक्ति के विषय में स्वरचित कविता के द्वारा मिशन शक्ति को सफल बनाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया ।
तथा जेटीओ राजाराम वर्मा द्वारा एवं अध्यापक दीपेंद्र वर्मा द्वारा कवयित्री सहित अन्य बेटियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया क्रम में किसानों के मसीहा सरदार बल्लभ भाई पटेल डॉ सोनेलाल पटेल जल्लापुर के आदर्श किसान स्वर्गीय यदुनंदन प्रसाद को दीपांजलि ,काव्यांजलि पुष्पाञ्जलि देकर किसानों के प्रतीक के रूप में स्मरण किया गया ।
इस अवसर पर अपने स्वर से तालियां बटोरने वाली लक्ष्मी वर्मा ने बेटियों पर स्वरचित कविता सुनाकर सभा में सभी को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम में सुशीला देवी ।मानवी पटेल । कवयिती मालती देवी , कवयित्री लक्ष्मी वर्मा , जेटीओ राजाराम वर्मा जल्लापुर, अध्यापक दीपेंद्र वर्मा खेरवा ,अदिति पटेल 'आर्यका पटेल ,प्रज्ञा कनौजिया ,विमला वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।