कुम्हेर(भरतपुर)। धनवाड़ा-कुम्हेर सड़क मार्ग पर सिरसई गांव के समीप अज्ञात युवती की हत्या कर सरसों के खेत मे डाले गए शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पायी है। थाना अधिकारी कुम्हेर रघुवीरसिंह ने बताया कि घटना की जाँच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं तथा मृतका की शिनाख्त के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हेर की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह शौच के लिए गए सिरसई गांव के ग्रामीणों ने सरसों के खेत में एक अज्ञात युवती का शव पड़े होने की सूचना थाना पुलिस को दी थी जिस पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए थे लेकिन दूसरे दिन भी अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त नही हो पायी है।
मृतका का रंग गेहुंआ, सफेद रंग की चुन्नी, मटमैली व सफेद पट्टी वाली जर्सी जिस पर गोल बड़े बटन लगे हुए हैं, हल्का बादामी सूट जिस गुलाबी रंग के फूल बने हुए हैं तथा नीले रंग का लोवर जिस पर सफेद रंग के फूल बने हुए ,पहना हुआ है।