अम्बेडकरनगर :- थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्लूपुर मजगवां में हुए दोहरे हत्याकाण्ड मामले में शोक संतप्त परिजनों से मिलकर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने शोक संवेदना व्यक्त की|समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की तथा अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपए के मुआवजे की भी मांग की|
पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि घटना की पृष्ठभूमि में जो भी अधिकारी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल उनके भूमिका की जांच कराकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय| उन्होंने कहां की इस जघन्य घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है।इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,बच्चूलाल सोनकर,रामप्यारे निषाद,रवीन्द्र यादव,रंजनीकान्त यादव,अनवर अहमद सिद्दीकी,हरेन्द्र गौतम,राजेश यादव,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,भोला सिंह,राजेश यादव,अखिलेश यादव पपलू,रमेशचन्द गौतम,बृजेश मौर्य,मायाराम,मोहम्मद जावेद,नफीस अहमद,कन्तराज चौरसिया,अनिल कुमार,प्रेमसागर प्रजापति,संजय गौतम,विंध्याचल प्रजापति,डाक्टर राम अनुज,श्याम सुंदर,राम प्रकाश,पप्पू गौतम,सूर्यप्रकाश गौतम,गुरुदेव गौतम,रामप्रवेश,संजय गौतम,अरबिन्द गौतम,रामनाथ गौतम,सूरज निषाद,रामू गौतम,सुदर्शन गौतम,हरिमन गौतम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।