अंबेडकर नगर :-आलापुर तहसील अंतर्गत लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज नरियाव अंबेडकर नगर में दिनांक 26-01- 2021 को सायं 3:00 बजे साधारण सभा के विधिमान्य सदस्यों की एक बैठक प्रबंधक पद के चुनाव हेतु बुलाई गई जिसमें सदस्यों ने पूर्व प्रबंधक मुरली धर नायक के प्रति अविश्वास जताया और सर्वसम्मति एवं पूर्ण बहुमत से आदिशक्ति पांडे को विद्यालय का प्रबंधक नियुक्त किया।
साधारण सभा के विधिमान्य सदस्यों की बैठक सीताराम पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें जय शंकर पांडे, जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव उप प्रबंधक राम अनंत मिश्र, आदिशक्ति पांडे एवं विद्यालय के मंत्री राघवेंद्र प्रताप पांडे मौजूद रहे।
ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।