अंबेडकर नगर:- नेता जी सुभाषचंद्र बोश जी की जयंती 'पराक्रम दिवस' के उपलक्ष्य मे आज आलापुर तहसील के रामनगर इकाई द्वारा रामनगर के 3विद्यालयों वैदिक इंटर कालेज,गणेश जी इंटर कालेज,और इन्द्रजीत वर्मा कन्या इंटर कालेज मे माल्यार्पण और पुष्पांजली का कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिसमे आलापुर तहसील संयोजक अभिषेक दूबे,तहसील सह-संयोजक प्रिन्स कुमार, रामनगर नगर सह सह मंत्री आदर्श पांडे , परिषद के कार्यकर्ता विकास कुमार , आकाश गुप्ता, पवन शर्मा , शुभम् शर्मा, मोहित कुमार जी उपस्थित रहे। इसी बीच संयोजक अभिषेक दूबे ने नेता जी के जीवन के विषय मे छात्रो को सम्बोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके जीवन मे नेता जी के जीवन की क्या भूमिका रहनी चाहिये उस विचार पे प्रकाश डाला उन्होने कहा की सिर्फ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन जो की सभी महापुरुषों की जायँती और पुण्यतिथि अपने स्थापना काल से ही मनाता आ रहा है और यह छात्र संगठन छात्र-छात्राओं के विद्यार्थी जीवन मे शिक्षा सम्बंधित सभी विषयों का निवारण करता है।