जिला न्यायालय परिसर में 72 वां गणतंत्र दिवस पर प्रभारी जिला जज महेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा तिरंगा फहरा कर दी गई सलामी।
अम्बेडकरनगर, जिला न्यायालय परिसर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। 72 वां गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में धूमधाम व उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर न्यायालय प्रथम अपर जिला जज, प्रभारी जिला जज महेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई ।वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदानों को याद किया गया।
झंडारोहण के समय सभी न्यायाधिकरण एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह नारायण सिंह, मंत्री रमेश सिंह, इंद्रमणि शुक्ला, डीपी सिंह, केडी मिश्रा, विशाल सिंह अख्तर जमाल, काजिम हुसैन,लाल बहादुर सिंह , दिलीप मिश्रा आदि ने वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । प्रभारी जिला जज श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा सभी न्यायिक कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। और प्रेरित किया गया कि संविधान में जो प्रस्तावना है। व्यक्ति जहां है उसे समाज व देश हित में कार्य करना चाहिए व सदैव यह प्रयासरत रहना चाहिए कि समाज के सभी व्यक्तियों को सुलभ, सस्ता व त्वरित न्याय मिल सके।