अम्बेडकरनगर।जिले में साढ़े चार वर्ष से पदस्थ जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह व शिक्षण-प्रशिक्षण सहित प्रशासन व अन्य पाठ्येत्तर कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का अभिनंदन आगामी 30 जनवरी को बाकायदा समारोह को आयोजित करते हुए किया जाएगा।
ये सूचना माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने दी है।
इस बाबत दी गयी सूचना के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शिक्षक संघ,राजकीय व संस्कृत तथा वित्तविहीन विद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से माध्यमिक शिक्षा विभाग,अम्बेडकरनगर के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।जिस निमित्त 19 जनवरी को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ तारा वर्मा,सभी नोडल अधिकारियों सहित जिविनि से वार्ता के उपरांत कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा का ऐलान किया गया है। |
गौरतलब है कि जनपद के इतिहास से अबतक सबसे लंबी अवधि तक पदस्थ रहे जिविनि आगामी 31 जनवरी को ही यहीं से अधिवर्षता पूर्ण कर अवकाश ग्रहण करने जा रहे हैं।अस्तु उनके सराहनीय कार्यकाल के मद्देनजर भव्य कार्यक्रम में उनका अभिनंदन संयुक्त रूप से सभी शिक्षक संघों व विभागीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
ध्यातव्य है कि उक्त अभिनंदन कार्यक्रम में विभाग द्वारा जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाचार्यों,प्रवक्ताओं सहित सहायक अध्यापकों को भी उनकी श्रेष्ठता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।जिसमें राजकीय,माध्यमिक,संस्कृत व वित्तविहीन विद्यालयों के नामचीन हस्तियां सम्मिलित होंगीं।कार्यक्रम 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में ही आयोजित किया जाएगा।श्री मिश्र से सभी प्रधानाचार्यगण सहित शिक्षकों से बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है।