घर से दूध लेकर डेरी पर बेचने के लिए जा रहे 14 वर्षीय बालक को स्कूल की बस ने मारी जोरदार टक्कर।

 अंबेडकर नगर :-आलापुर घर से दूध लेकर डेरी पर बेचने के लिए जा रहे 14 वर्षीय बालक को स्कूल की बस ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल बालक को परिजनों और ग्रामीणों ने  सीएससी जहांगीरगंज पहुँचाया स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने रिफर कर दिया।  घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जहांगीरगंज कम्हरिया मुख्य मार्ग सरजू नगर बाजार में जाम लगा दिया और बस को रोक लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया । 


मालूम हो राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के सरयू नगर बाजार में आज सुबह लगभग 8:30 बजे टिकरिया खुर्द गांव निवासी आर्यन पाल 14 वर्ष पुत्र सुखराज साइकिल से दूध बेचने सरजू नगर डेरी पर जा रहा था कि उसी दौरान कम्हरिया की तरफ से आई जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर की बस ने साइकिल चालक बालक आर्यन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बालक को टक्कर मारते ही बाजार वासियों ने बस को रोक लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी सूचना पाते ही परिजनों के साथ ग्राम प्रधान राजेश यादव ने घायल युवक को लेकर सीएचसी जहांगीरगंज इलाज के लिए ले गए जहां पर बालक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया परंतु मौके पर एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण परिवार के सदस्यों ने इलाज के लिए पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व बाजार वासियों ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सरजू नगर बाजार में 2 घंटे रोड जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पीएन तिवारी मौके पर पहुंचे वही जाम की सूचना पर एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव सीओ जगदीश लाल टमटा व जहांगीरगंज थानाअध्यक्ष नागेंद्र सरोज भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता किया और कहा कि बस चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी तब जाकर ग्रामीणों ने एसडीएम और सीओ के काफी समझाने के बाद जाम को हटाया। थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि घायल बालक आर्यन पाल के बड़े पिता जगतपाल ने बस चालक के विरुद्ध तहरीर दिया है जिसके खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाएगी और बस को कब्जे में  लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.