योगी जी के आदेश हवा, हवाई
सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं , प्रायमरी पाठशाला ग्राम रसाल खेड़ा के मजरा निगोही के राविंस गुप्ता हेड मास्टर । ऐसे टीचरों का देखें हाल , पहले तो मोबाइल में व्यस्त, बाकी टाईम बचता है तब नींद उड़ाने में मस्त , ऐसे टीचरों से बच्चों का भविष्य हो रहा ध्वस्त ।।
सीएम योगी जी ने खबर तो प्रकाशन करा दी ,कि अब हम कहीं का भी कार से अचानक दौड़ा करके जानेंगे हकीकत , गरीब जनता को है आपके गोपनीय दौड़े का, और घोटालेबाजों पर नकेल कसने का इंतजार , तो फिर कर लो गोपनीय दौड़ा जिला उन्नाव का , खुद ही जान लोगे हकीकत कि आपको भी रिपोर्ट देने वाले आपको मिसगाइड करते हैं य नहीं ?
जहां एक तरफ सरकार छात्रों को अच्छी शिक्षा, अच्छे व्यवहार, गुण सिखाए जाने के फरमान जारी कर रही है वहीं ब्लॉक फतेहपुर 84 के ग्राम रसाल खेड़ा मजरा निगोही जिला उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर
राविन्स गुप्ता ही सोते नजर आ रहे हैं । कैसे पाएं छात्र अच्छी शिक्षा व गुण एक बड़ा सवाल है?